नवादा : बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर आ रही है। नवादा जिले के हमीदपुर बारा से एक परिवार स्कार्पियो पर सवार होकर मुंडन कराने बाढ़ उमानाथ जा रहे थे। इसी दौरान बाढ़ बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मानसरोवर पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन ने स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कार्पियो पर सवार नवादा जिले के हमीदपुर बारा गांव के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है और छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बख्तियारपुर-बिहारशरीफ सड़क मार्ग स्थित निर्माणाधीन फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में छह लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह भी पढ़े : बाराती से भरी ट्रैक्टर ने बोलेरो में मारी टक्कर, एक बालक की मौत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अनिल शर्मा की रिपोर्ट