UP Crime News : उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का खुलासा करते हुए अलीगढ़ जिले से तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने कानपुर के एक रिटायर्ड ईपीएफओ अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट के जाल में फंसा कर 82.30 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था।
Highlights
UP Crime News : यूट्यूब से सीखे साइबर क्राइम के तरीके
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रौबी कुमार, जितेंद्र कुमार और रविंद्र सिंह के रूप में हुई है। रौबी इस गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है। जितेंद्र बी-फार्मा कर चुका है जबकि रविंद्र केवल आठवीं पास है।
रौबी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसने यूट्यूब से साइबर क्राइम के तरीके सीखे और अपने दोस्तों को भी इसकी ट्रेनिंग दी। वह पिछले पांच सालों से इस गिरोह को चला रहा था और अब तक करीब 10 करोड़ रुपये की साइबर ठगी कर चुका है।
डिजिटल अरेस्ट का डर अधिकारी से लूटे 82.30 लाख रुपये
गिरोह ने रिटायर्ड अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाते हुए उसे मानसिक रूप से इतना भ्रमित कर दिया कि उसने खुद ही अपने खातों से 82.30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगी का शिकार होने के बाद अधिकारी ने तुरंत कानपुर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद जांच कर अलीगढ़ से इन तीनों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि अब तक किन-किन लोगों को उन्होंने अपना शिकार बनाया है। यह मामला बताता है कि कैसे सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से युवा अपराध की राह पर जा रहे हैं।