Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Ranchi: जंगल में मिला दिव्यांग युवक का अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi: बेड़ो थाना क्षेत्र में सोमवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घाघरा गांव के चामा खूंटियारी जंगल में 20 वर्षीय दिव्यांग युवक सोमरा कुजुर (पिता – जयु कुजुर) की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारों ने शव को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया।Ranchi: युवक का अधजला शव मिला मंगलवार सुबह बेड़ो पुलिस को सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जंगल से युवक का अधजला शव बरामद किया है। शव की स्थिति बेहद भयावह थी। जानकारी के अनुसार, शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की डंडे...

Bokaro: स्टील प्लांट में हादसा, इलेक्ट्रिकल फ्लैश की चपेट में आकर दो मजदूर झुलसे

Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS-1) विभाग में काम कर रहे दो मजदूर इलेक्ट्रिकल फ्लैश की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद दोनों को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।Bokaro: कैसे हुआ हादसा? मंगलवार दोपहर करीब, SMS-1 विभाग के एरिया रिपेयर शॉप में यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, बीएसएल कर्मचारी देवरथ और ठेका मजदूर शक्ति एक इलेक्ट्रिकल पैनल में कार्य कर...

Realme GT 8 Pro हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा वाले इस फोन की जानिए कितनी कीमत है

Desk. Realme GT 8 Pro और Realme GT 8 को कंपनी ने चीन में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन ब्रांड के प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में आते हैं और इनमें कई पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं। खास बात ये है कि Realme GT 8 Pro में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, R1 X ग्राफिक्स चिप, और 7000mAh बैटरी जैसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं।Realme GT 8 Pro स्पेसिफिकेशन्सडिस्प्ले: 6.79 इंच QHD+ AMOLED स्क्रीन रिफ्रेश रेट: 144Hz ब्राइटनेस: 7000 Nits पीक ब्राइटनेस प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 ग्राफिक्स: R1 X ग्राफिक्स चिप RAM...

UP Politics : सीएम योगी दिल्ली रवानगी से पहले दिखे ‘ऑल इज वेल’ वाले अंदाज में

लखनऊ : UP Politicsसीएम योगी दिल्ली रवानगी से पहले दिखे ‘ऑल इज वेल’ वाले अंदाज में । यूपी की सियासत में काफी तेजी से एक के बाद घटनाक्रम जारी हैं। नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के हावभाव से दर्शाया दिया है कि बीते चंद दिनों से जारी रस्साकसी के दौर में अब हालात काफी कुछ उनके अनुकूल हो गए हैं। भाजपा के बाहुबली पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले अच्छे आचरण के लिए जेल से हुई रिहाई, सपा के पीडीए की सदस्य पल्लवी पटेल की सीएम योगी से मुलाकात और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के सुर में सुर मिलाने वाले राज्य के मंत्री संजय निषाद आदि घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अग्निवीरों को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से की गई घोषणा के दौरान जितने आश्वस्त दिखे, उतने वह हाल के दिनों में नहीं दिख रहे थे।

केशव प्रसाद मौर्य के सुर में सुर मिलाने वाले संजय निषाद की भंगिमा बदली

बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में यूपी में 80 में से 33 सीटें मिलने के बाद से जहां राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा के समीकरण बिगड़े, वहीं संगठन में नेता और सहयोगी दल वाले भी हार के लिए योगी सरकार के प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने से नहीं चूके। सरकार से बड़ा संगठन की बात प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में रखने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ कदमताल मिलाने वाले वाले निषाद पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री संजय निषाद भी सीएम योगी की सरकार को कठघरे में खड़े करने में जुटे थे। लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उनके सुर बदल गए हैं। वह अब सीएम योगी को अपना अभिभावक बताने लगे हैं। संजय निषाद ने गुरुवार को सीएम योगी से मुलाकात की और पर यूपी सीएम ऑफिस ने इस मुलाकात पर कहा कि कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया है, लेकिन इस मुलाकात के बाद मंत्री के बदले तेवर को लेकर सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं।

संजय निषाद बोले – सीएम योगी हमारे अभिभावक और मार्गदर्शक

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी हमारे अभिभावक है, हमारे मार्गदर्शक है। उनसे दिशा-निर्देश लेना और अपने दर्द को बताना हमारा काम है। आगामी 16 अगस्त को निषाद पार्टी का स्थापना दिवस है और उसके लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है। साथ ही उन्होंने योगी सरकार में मनमुटाव की बात को बेबुनियाद और विपक्षी दल की साजिश करार दिया। निषाद पार्टी के अध्यक्ष को लेकर सियासी हलके में कहा जाता है कि वह मंझे हुए राजनीतिक खिलाड़ी हैं। मौजूदा हालात में वह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों से अपना बैलेंस बनाकर रखना चाहते हैं। वह इस बात को समझ गए हैं कि यूपी के सत्ता में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं होने वाला तो मुख्यमंत्री के साथ संबंध बिगाड़ कर चलने के बजाय उनके साथ बनाकर चलने की नीति अपना ली है।

सीएम योगी संग कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
सीएम योगी संग कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

पीएम और शीर्ष भाजपा नेतृत्व की दो दिन अहम बैठकें, सीएम योगी ने किया होमवर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ 27 और 28 जुलाई को बैठक प्रस्तावित है। इस दौरान लोकसभा चुनाव के परिणामों और मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट के साथ 100 दिनों की कार्ययोजना पर चर्चा होनी तय मानी जा रही है। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी रोडमैप भी तैयार होना है। उसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली जा रहे हों लेकिन सबकी निगाहें इससे इतर होने वाली बैठकों पर हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार मुख्यमंत्री औपचारिक तौर पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इससे पहले बीते 14 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा से ही उनकी मुलाकात हुई थी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और जेपी नड्डा के साथ होने वाली बैठकों में सीएम योगी ना केवल अपना पक्ष रखेंगे बल्कि प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच चल रही खींचतान की ताजा स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है। दिल्ली जाने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में ताबड़तोड़ बैठकें की हैं और उससे यही संकेत मिल रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली में होने वाली बैठकों के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस क्रम में बार-बार प्रयागराज और कौशांबी में भाजपा के लिए संजीवनी माने जाने वाले ब्राह्मण वर्ग के उदयभान करवरिया को सियासी पिच पर उतारने के बारे में भी अहम वार्ता होने के संकेत हैं ताकि गत लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान को आगे न झेलना पड़े।

पल्लवी की योगी से भेंट पर अखिलेश यादव ने साधा केशव मौर्य पर निशाना

प्रदेश सपा मुख्यालय पर शुक्रवार को मीडिया से वार्ता के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा के अंदरूनी मतभेदों को लेकर चल रहीं चर्चाओं पर निशाना साधा लेकिन पल्लवी पटेल की सीएम योगी से हुई मुलाकात पर काफी नरम रुख दिखाया। सपा विधायक पल्लवी पटेल के सीएम से मिलने पर अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि ‘केशव मौर्य रूपी मोहरे को बैलेंस करने के लिए कुछ चल रहा होगा। पल्लवी पटेल पीडीए की सदस्य हैं और आधी आबादी का हिस्सा हैं। इसलिए हम उनकी सदस्यता खत्म करने के लिए नहीं लिखेंगे’। इसके बाद तो उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को निशाने पर लिया। कहा कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली की वाई-फाई के पासवर्ड हैं। केशव को मोहरा बताते हुए कहा कि मीडिया बस दिल्ली के वाईफाई पासवर्ड का खेल देखे। आगे कहा कि लगता है कि डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है, जो दिल्ली – लखनऊ के बीच शंटिंग करता है। ऐसा लग रहा है कि दो राजधानियों के बीच कोई इंटर सिटी आवागमन सेवा चल रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि केशव आरक्षण को लेकर उत्तर प्रदेश शासन को इसलिए पत्र लिख रहे हैं क्योंकि वे दोनों पालों में रहने का प्रयास कर रहे हैं ताकि, इधर भी बदनाम न हों और उधर भी काम चलता रहे। उन्होंने कहा कि अपने मानसून ऑफर ”100 लाओ-सरकार बनाओ” को विंटर सीजन (शीतकाल) तक विस्तारित करेंगे।

Related Posts

तेज प्रताप को समर्थन देगा महागठबंधन?

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निलकल सामने आ रही है। पूर्वी चंपारण की सुगौली विधानसभा सीट...

23 अक्टूबर को तेजस्वी को CM फेस घोषित कर सकता है...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बिहार महागठबंधन से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। 23 अक्टूबर को पटना में महागठबंधन...

बिहार विधानसभा चुनाव : RJD-51 यादव, 19 मुस्लिम, BJP-21 राजपूत, 16...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है। एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों ने अपने-अपने...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel