Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिहार चुनाव : मोदी समस्तीपुर-बेगूसराय, शाह सिवान-बक्सर और नड्डा वैशाली में करेंगे प्रबुद्ध जन बैठक

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान होते ही सभी पार्टियां चुनावी मोड में पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। दोनों चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी खत्म हो गई है। अब दनादन रैली की जा रही है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोक दी है। सीएम नीतीश कुमार लगातार तीन दिनों से चुनावी रैली कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल दो रैली को संबोधित किया था। कल ही लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी चुनावी रैली को संबोधित किया था।...

Chhath Special Trains 2025: Ranchi होकर चलेंगी दो नई छठ स्पेशल ट्रेनें, चार ट्रेनों में Extra Coach जोड़ा गया

छठ 2025 पर रेलवे का तोहफा, रांची होकर दो नई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गोंदिया–पटना और दुर्ग–पटना ट्रेनें एक ट्रिप में चलेंगी, चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच।Chhath Special Trains 2025 रांची: छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दो नई छठ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। दोनों ट्रेनें रांची होकर पटना जाएंगी और केवल एक-एक फेरा लगाएँगी। इसके साथ ही चार नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं ताकि बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके। रेलवे ने बताया कि गोंदिया–पटना और दुर्ग–पटना छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 25 अक्टूबर को चलेंगी।...

Voter List Revision 2025: नवंबर से देशभर में मतदाता सूची का पुनरीक्षण, Jharkhand Nagar Nikay Election पर असर

नवंबर से देशभर में मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू होगा। झारखंड एसआईआर के लिए तैयार, लेकिन इससे नगर निकाय चुनाव टलने की संभावना बढ़ी।Voter List Revision 2025: नवंबर से देशभर में मतदाता सूची का पुनरीक्षण, झारखंड में नगर निकाय चुनाव टल सकते हैं रांची:  आयोग ने नवंबर 2025 से देशभर में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण (SIR) की पूरी तैयारी कर ली है। आयोग का उद्देश्य है कि मार्च 2026 तक सभी राज्यों में शुद्ध मतदाता सूची तैयार कर ली जाए। इसके तहत झारखंड में भी पुनरीक्षण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बैठक में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार...

उपेंद्र कुशवाहा बोले- जदयू का राजद में कभी नहीं होगा विलय

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

14 जनवरी को दही चुरा का भोज करेंगे उपेंद्र कुशवाहा

पटना : जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपील की कि गलत तरीके से खबरों को पेश ना करें. हम स्वस्थ राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मेरे और पार्टी के बारे में खबरें आती रहती हैं. बातें कुछ और होती है और सामने कुछ और आती है.

बीजेपी नेता के जन्मदिन पर मेरे ट्वीट को गलत तरीके से किया पेश

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के एक नेता को जन्मदिन पर ट्वीट कर हमने शुभकामनायें दी, लेकिन मेरे ट्वीट को गलत तरीके से पेश किया गया. जिसका मैं घोर विरोध करता हूं.

upendra kushwaha1 1 22Scope News

सुधाकर सिंह का बयान बर्दाश्त करने लायक नहीं

राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जिस शब्द का प्रयोग उन्होंने किया वो किसी के लिए नहीं करना चाहिए. ये काफी आपत्तिजनक है. हम आज भी कहते हैं कि ऐसी टिप्पणी बिलकुल गलत है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. कई बार लोग काम खरमास में नहीं करते है. खरमास तक इंतजार करें. हम भी इंतजार कर रहें है. सुधाकर सिंह के मामले में निर्णय राजद को लेना है. जगदानंद सिंह द्वारा राम मंदिर पर दिए गए बयान पर कहा किसी धर्म,महजब,आस्था की चीज पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. बीजेपी को लेकर बयान दिया गया है तो ठीक है.

राजनीतिक दल का होता है अपना दायरा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 14 जनवरी को दही चुरा का भोज हमने रखा है. इसको लेकर भी कई तरह की खबर सामने आयी कि किसी समाजिक संगठन के बैनर तले ये आयोजन किया जाएगा. जबकि ये बिलकुल गलत है. कई राजनितिक दल के लोग अलग-अलग समाजिक संगठन में शामिल में होते हैं. कई बार आप राजनीतिक संगठन में नहीं रख सकते, क्योंकि दल का अपना दायरा होता है. कई काम आप राजनीतिक दल से कुछ नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में उसे हम सामाजिक संगठन के जरिए करते हैं.

जानिए पार्टी की विलय पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा

नीतीश कुमार के साथ अपनी पार्टी की विलय पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैंने अपनी पुरानी पार्टी का विलय इसलिए किया, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजिक न्याय के नेता हैं. हम उनके साथ इसलिए आए क्योंकि उनके नेतृत्व में हम काम करें. इसलिए उनके साथ आए हैं. आगे भी मजबूती से साथ रहेंगे. हम स्वस्थ राजनीति करते हैं. जदयू का राजद में विलय कभी नहीं होगा. गठबंधन है रहेगा, लेकिन विलय नहीं होगा.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Related Posts

बिहार चुनाव : मोदी समस्तीपुर-बेगूसराय, शाह सिवान-बक्सर और नड्डा वैशाली में...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान होते ही सभी पार्टियां चुनावी मोड में पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। दोनों चरण के...

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया...

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel