कोलकाता – मेसी समर्थकों का हंगामा, ममता सरकार ने दिये जांच के आदेश
22 Scope News Desk : फुलबॉल के देवता कहे जाने वाले Lionel Messi की एक झलक पाने को बेताब प्रशंसकों ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में जम कर हंगामा किया।
दीदार नहीं होने पर बेकाबू हुये प्रशंसक
गौरतलब हो कि कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन फुटबॉल स्टार Lionel Messi को देखने हजारों की संख्या में पहुंचे थे। टिकट लेकर स्टेडियम में अपनी सीट बुक करने वाले फैंस को जब मेसी का झलक देखने नही मिली तो वो बेकाबू हो गए। गुस्से में कुछ फैंस मैदान में घुस गए जबकि कुछ ने कुर्सियों को तोड़ डाला। कुछ तो ऐसे भी थे जिन्होंने पानी की बोतलों को आयोजकों और अधिकारियों पर फेंका।
सरकार ने दिये जांच के आदेश
आंद्रेस मेस्सी के आगमन को लेकर आयजकों ने कड़ी व्यवस्था की थी। जिसके चलते टिकट लेकर उनके दीदार को पहुँचे प्रशंसक उग्र हो गये और जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामे के बाद ममता सरकार ने आयोजकों को जिम्मेवार बताते हुये इसकी जांच की घोषणा की गई है।
ये भी पढे : पटना पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 46 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, कई थानेदारों को भेजा गया पुलिस लाइन
Highlights

