जेपीएससी मुद्दे पर सदन में हंगामा, रखा गया द्वितीय अनुपूरक बजट

Ranchi झारखण्ड विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी दलों के विधायकों ने जेपीएससी मामले पर भाजपा की ओर से लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव को लेकर बेल में जमकर नारेबाजी की.  इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल को बाधित नहीं करने की अपील करते रहे. बीजेपी विधायक के साथ-साथ एजेएसयू विधायक और माले विधायक भी बेल में पहुंच गए. विपक्षी दल जेपीएससी गड़बड़ी की सीबीआई से जांच कराने, परीक्षा रद्द करने की मांग सदन में करते रहें.

विधान सभा में हंगामें पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा आप लोगों का आचरण सदन की मर्यादा के प्रतिकूल है. आप अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर भी संवेदनशील नहीं हैं. न आप प्रश्न सुनते हैं, न प्रश्न का उत्तर सुनते हैं. विपक्षी दलों के हंगामें के बीच कांग्रेस के इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला ने भी बेल में पहुंच कर विपक्षी दलों के विधायकों के आचरण के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लेकिन भाजपा विधायकों का बेल में प्रदर्शन जारी रहा.  विपक्षी दलों के हंगामें से नाराजगी जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपके विरोध का यह तरीका उचित नहीं है, आप लोग अपने आचरण में सुधार करें.  इस बीच विधान सभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक जेपी पटेल को सदन के आचरण के प्रतिकुल व्यवहार करने कारण सदन से बाहर कर दिया, लेकिन जब फिर से सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो सदन में भाग लेने की अनुमति दे दी गई, साथ ही जेपीएससी को लेकर विपक्ष की ओर से लाए गए सभी कार्य स्थगन प्रस्ताव को अमान्य कर दिया.

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन के पटल पर रखा द्वितीय अनुपूरक बजट पटल

सदन की कार्यवाही शुरु होते ही वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट पटल पर रखा. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट कुल दो हजार 926 करोड़ 12 लाख रुपये सदन के पटल पर रखा है. द्वितीय अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखे जाने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

रिपोर्ट- मदन   

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 7 =