बोकारो. सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती करायी गई महिला के कथित सिजेरियन ऑपरेशन में बिलम्ब किये जाने से नवजात शिशु की मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों ने महिला चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी।
बोकारो में नवजात की मौत पर हंगामा
इसकी जानकारी देते हुए सरफराज आलम अंसारी ने बताया कि वे अपनी पत्नी शमा परवीन को डिलेवरी के लिए सदर अस्पताल में 6 दिसंबर को भर्ती करवाया तथा 8 दिसंबर को महिला चिकित्सक ने सीजर किया, इसके बाद नवजात शिशु की हालत गंभीर हो गई। जिसे बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों आज सदर अस्पताल में पहुंचकर बवाल किया।
वहीं हंगामा होते हुए देख चिकित्सक तथा कर्मी अस्पताल छोड़कर भागने लगे। कुछ समय के लिए अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल उपाधीक्षक के कार्यालय पर हंगामा कर रहे लोगों ने प्रभारी डीएस डॉ. सौरभ कुमार को बंधक बनाकर उन्हें उनके ऑफिस में बंद कर दिया। इसके बाद उन्हें बाहर निकालकर सुरक्षित उन्हें सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को काफी मशक्क्त के बाद काबू कर मामले को शांत कराया।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट
Highlights