Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Urfi Javed ने बिकनी के साथ पहनी ट्रांसपेरेंट पॉलीथीन की ड्रेस, यूजर्स बोले- खतरे में है धरती

मुंबई : उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर अतरंगी आउटफिट के साथ हाजिर हो गई हैं.

जिसके बाद यूजर्स ने ट्रोल्स करना शुरू कर दिया है.

एक बार फिर उर्फी जावेद ने लेटेस्ट वीडियो लेकर आया हैं.

पहनी ट्रांसपेरेंट पैंट

अब सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने

इंस्टाग्राम अकाउंट पर उर्फी जावेद का नया वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में उर्फी किसी होटल की लॉबी में नजर आ रही हैं.

उन्होंने पिंक कलर की बिकिनी पहनी हुई है.

अपनी लाइट पिंक बिकिनी पर उर्फी ने ट्रांसपेरेंट बेलबॉटम पैंट्स पहनी हैं.

इन पैंट्स को देखकर लगता है कि ये प्लास्टिक से बनी हैं. इस आउटफिट के साथ अपने हेयरस्टाइल को उर्फी ने वेट रखा है. ऊंची हील्स पहनी हैं जिनमें चलने में दिक्कत उन्हें हमेशा ही होती है.

ट्रोल्स हुए उर्फी

अब उर्फी जावेद प्लास्टिक की पन्नी पहनकर निकलें और ट्रोल्स उनके पीछे ना आएं यह भी तो नहीं हो सकता ना. तो बस वीडियो पर ढेरों यूजर्स अपनी-अपनी हांकने में लगे हैं. कोई कह रहा है कि उर्फी कुछ दिनों में पूरी न्यूड होकर घूमने वाली हैं, तो किसी ने उन्हें बेशर्म बोला है. एक ने चुटकी लेते हुए कहा है कि धरती खतरे में है. वहीं कमेंट सेक्शन में एक यूजर ऐसा भी है जिसे उर्फी की ड्रेस पसंद आई और उसने कहा कि उसे ऐसा ड्रेस चाहिए.

कोई क्या कहे इनको नहीं पड़ता फर्क

अब आगे क्या होगा यह भी हम सभी जानते हैं. उर्फी जावेद इस आउटफिट में अपनी फोटोज को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करेंगी और उसपर एक ‘धांसू-सा’ कैप्शन लिखेंगी. इस कैप्शन में वह कहेंगी कि उन्हें दुनिया की खुद के बारे में सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता. लोग अपनी इनसिक्योरिटी की वजह से दूसरे लोगों को ट्रोल करते हैं.

ये हैं इनके बड़े फैन

कोई उर्फी जावेद का फैन हो या ना हो, लेकिन पैपराजी उनकी सबसे बड़ी फैन है. उर्फी जहां बुलाती हैं पैपराजी उनके पीछे-पीछे पहुंच जाती है. अगर आपने टॉम एंड जेरी कार्टून देखा है. तो आपको याद होगा कैसे जेरी चीज की महक सूंघते हुए मदहोशी में उड़ता हुआ उस तक पहुंच जाता था. बस लगता है कि फोटोग्राफर्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है.

Indian Railway : गर्मी की छुट्टियों में इन राज्यों में जाना होगा आसान, रेलवे ने इस तारीख से समर वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe