Friday, August 1, 2025

Related Posts

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा – आतंकी जब्बार ने अकेले किया था हमला

डिजिटल डेस्क :  अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा – आतंकी जब्बार ने अकेले किया था हमला। नए साल पर अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में पौ फटने से पहले हुए आतंकी हमले की घटना में खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अहम खुलासा किया है।

हमले में एकाधिक आतंकियों के शामिल रहने की बात को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह हमला पुलिस मुठभेड़ मारे गए आतंकी शम्सुद्दीन जब्बार ने अकेले ही किया था। हमलावर ने अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया।

व्हाइट में मीडिया से मुखातिब होकर यह बोले राष्ट्रपति जो बाइडेन…

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि – ‘न्यू ऑर्लियंस के हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार ने अकेले ही हमला किया, लेकिन इस बात के संकेत हैं कि वह आईएसआईएस का मजबूत समर्थक था। हमलावर ने न्यू ऑर्लियंस में फ्रेंच क्वार्टर इलाके में गाड़ी से भीड़ को रौंदने से पहले वहां आईईडी विस्फोटक भी लगाया था और उसका रिमोट कंट्रोल जब्बार की गाड़ी में ही था’।

माना जा रहा है कि वह लोगों को कार से रौंदने के बाद धमाका भी करने वाला था। अगर वह अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता तो भारी तबाही हो सकती थी और मरने वालों का आंकड़ा भी काफी ज्यादा हो सकता था।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले – न्यू ऑर्लियंस और लास वेगास हमले के बीच कोई लिंक नहीं मिला…

इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगे कहा कि – ‘…FBI  न्यू ऑर्लियंस और लास वेगास हमले के बीच संबंध की भी जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध नहीं मिला है। अभी जांच जारी है। FBI , रक्षा विभाग के साथ मिलकर जांच कर रही है ताकि न्यू ऑर्लियंस और लास वेगास के हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके’।

अमेरिका में हुई आतंकी घटना में इस्तेमाल वाहन।
अमेरिका में हुई आतंकी घटना में इस्तेमाल वाहन।

अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने जब्बार को लेकर साझा की कई अहम जनकारियां…

अमेरिकी जांच एजेंसी FBI इस घटना की जांच आतंकवादी हमले के रूप में कर रही है। हमलावर 42 वर्षीय जब्बार था, जो एक पूर्व सैनिक था। हमले के दौरान स्थानीय पुलिस के साथ गोलीबारी में जब्बार मारा गया।

जब्बार अमेरिका के ह्यूस्टन का निवासी था और हमले के लिए वह गाड़ी चलाकर न्यू ऑर्लियंस गया था। जब्बार सेना में आईटी विशेषज्ञ के तौर पर काम कर चुका था और सेना में नौकरी के दौरान अफगानिस्तान में भी तैनात रह चुका था।

बता दें कि नए साल के जश्न के दौरान जब्बार ने न्यू ऑर्लियंस में लोगों की भीड़ को गाड़ी से रौंद दिया था। इस हमले में हमलावर समेत 15 लोगों की मौत हुई थी और 30 अन्य घायल हैं।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe