कस्टमर केयर अधिकारी बन कर करते थे ठगी

देवघरः साइबर पुलिस ने फिनकॉर्प एप से ठगी करने वाले सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदेही, पथरौल थाना क्षेत्र के बुढ़ीकुरा, कझियाटांड और मोहनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन साइबर अपराधियों के पास से13 मोबाइल, 19 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक और चेकबुक बरामद किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में 28वर्षीय रंजीत दास , 25 वर्षीय जयकांत महरा , 34 वर्षीय सुभाष दास, 19 वर्षीय मंटू दास, 20 वर्षीय संजय रवानी, 19 वर्षीय धीरज रवानी और 20 वर्षीय गौतम कुमार का नाम शामिल है.

डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह -तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे. साइबर अपराधी फोन पे कस्टमर अधिकारी बनकर ठगी करते हैं, इसके साथ ही ड्रीम ॥, रम्मी और तीन पत्ती गेम के माध्यम से ठगी करते हैं.

इसके साथ गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बन कर लॉटरी का प्रलोभन देकर ठगी की जाती थी. साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था. साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी.

रिपोर्ट – कुलवन्त कुमार

गया में लोन दिलाने के नाम पर 47 लोगों से दो लाख 11 हजार की ठगी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *