Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के भिकियासैंण से बड़ी खबर निकल एक सामने आई है. जहां एक यात्रियों से भारी बस हादसे का शिकार हो गई है. मिली जानकारी के नौसर इस बस में कुल 17-18 यात्री सवार थे. इसमें से 7-8 यात्री की मौत की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है. वहीं घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Uttarakhand Bus Accident: नैनीताल जा रही थी बस
एसडीआरएफ की टीम के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बस भिकियासैंण से नैनीताल जा रही थी. इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना के दौरान इस बस में 17-18 यात्री सवार थे जिसमें से कयास लगाई जा रही है कि 7-8 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है.
Hazaribagh Murder Suspicion: नर्सिंग ट्रेनिंग कर रही युवती का शव 20 फीट ऊंचे बरगद पर लटका मिला
Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जाहिर किया दुख
घटने की जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. दुख जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह स्वयं पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं.
Uttarakhand Bus Accident: पीएम मोदी ने जताया दुख
बस हादसे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटने पर शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने घायलों की शीघ्र स्वस्थ की कामना की है. पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बस हादसे में लोगों की जान जाने की घटना बहुत दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायल जल्द से जल्द ठीक हों.’
Highlights

