स्कूलों में छुट्टी, इस बार नहीं मनेगा वीर बाल दिवस

रांची:  झारखंड के स्कूलों में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस नहीं मनाया जाएगा।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमार पासी ने आदेश जारी किया था कि 26 दिसंबर को सभी स्कूलों में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें – निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर पुलिसकर्मियों पर किया हमला साथ ही अभद्र भाषा का किया प्रयोग

सिखों के 10वें गुरु श्रीगुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने 26 दिसंबर 1705 को नौ और छह साल की उम्र में महान बलिदान दिया था।

ये भी पढ़ें –आइएमए ने सीएम को लिखा पत्र धनबाद की महिला डॉक्टर से एक करोड़ मांगी गयी रंगदारी

उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया था। लेकिन शीतलहर बढ़ने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव कुमुद सहाय ने सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी। इससे असमंजस की स्थिति बन गई।

Share with family and friends: