गिरिडीह: जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत पोषण सखी को सात माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके सामने भुखमरी की स्थिति हो गई है. चार दिन पहले केंद्रीय मंत्री को पांच सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया. कई बार विधायक को भी मांग पत्र सौपा गया फिर भी फलाफल नहीं हुआ. एक बार विधायक को पोषण सखी ने जानकारी देते हुए गिरिडीह शहर के टावर चौक के पास शुक्रवार को पोषण सखी जिला अध्यक्ष सैबून निशा, निभा कुमारी, अंजू गुप्ता ने इस स्थिति में सब्जी बेचने की कगार पर आ गई है. बीच बाजार में सब्जी बेचने के संबंध में जिला अध्यक्ष सैबून निशा ने बताया कि कोरोना काल में आंगनबाड़ी बंद होने के बावजूद सरकार का काम करती रही. लेकिन समय पर मानदेय नहीं मिलता है. उन्होंने बताया कि हमलोगों के सामने सब्जी बेचने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.
रिपोर्ट-आशुतोष