जमशेदपुर सब्जी मंडी ;
शहर के अलग अलग सब्जी मंडी से मिली जानकारी अनुसार आज भी लोगो को हरी सब्जियों से राहत मिलेगी.
बाजार में आज भी पटल 20 -25 रुपया , भिंडी -15-20 रुपया ,लाल साग 10 रुपया बंडल, भुट्टा -20 रुपया , टमाटर 30 -40 रुपया बिक रहा है. वैसे वर्षा लगातार हुई तो हरी सब्जियों के दाम बढ़ सकती है.
इस सबंध में साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि हरी सब्जियों के दामों मे कोई वृद्धि नही हुई हैं.
उसने बताया की बैंगलोर से टमाटर आने के कारण टमाटर थोक बाजार में 20-25 बिका हैं. उन्होने बताया कि अगर बारिश लगातार हुई तो सब्जी के दाम फिर बढ़ सकते है.
साकची सब्जी मंडी के अनुसार (आज हरी सब्जियों के दाम)
सब्जी – थोक बाजार – खुदरा बाजार
पटल – 10-12रुपए 25 – 30 रुपए
भिडी – 8- 10 रुपए 15 -20 रुपए
झिंगा – 30-32 रुपए 40- 50 रुपए
कुदरु – 4-5 रुपए , 10 -40 रुपए
बंधा गोभी – 15-16 रुपए , 25- 15रुपए
गोभी – 15-25 पीस , 30 -35रुपए
बैगन – 16-20 रुपए – 35 – 40 रुपए
टमाटर – 20-25 रुपए – 30- 40 रुपए
करेला – 20-22 रुपए – 30-40 रुपए
खीरा – 15-16 (देशी खीरा) – 30 – 40 रुपए
धनिया पत्ता – 100 -120 रुपए – 100-120 रुपए
ओल – 20- 25 रुपए 40-50 रुपए
बरबट्टी – 10- 15 रुपए – 20- 25 रुपए
साग(सभी) -05-08 रुपए बंडल – 15-20 रुपए
गाजर -30-32 रुपए , 45-50 रुपए
लौकी -4-6 रुपए , 10-15 रुपए
मुली -10–15 रुपए . 35-40 रुपए
खेश्का -24-26 रुपए, 35 -45 रुपए
कच्चू -16 -18 रुपए, 30 -35 रुपए
बीम्स -170 -180 रुपए -190-200 रुपए
शीमला मिर्च – 50 -60 रुपए , 70-80 रुपए
ओल -35 -40 रुपए , 50 -100 रुपए
मुनगा -60-70 रुपए, 90 -100 रुपए