पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने जब से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में पास नहीं होने वाले कुछ अभ्यर्थी काफी गुस्से में हैं। भारी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी आयोग के बाहर जमकर निशाना साध रहे हैं। साथ ही आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। परीक्षार्थियों का कहना है कि रिजल्ट में धांधली किया गया है। सीटेट अभ्यर्थियों ने बीपीएससी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। भारी संख्या में पुरुष और महिला अभ्यर्थी जमा थी।
विवेक रंजन और अविनाश सिंह की रिपोर्ट

