बोधगयाः भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया के महाबोधि मंदिर में दो महिला सिपाही की रिल्स बनाते विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह विडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला सिपाही अपने दोस्त के साथ गाना गाते नजर आ रही है।
ये भी देखें- धनबाद: राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली पदयात्रा,हजारीबाग: खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया अभियान
मंदिर में फोन ले जाना मना है
हालांकि यह रिल्स दो दिसम्बर को ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से महाबोधि मंदिर में प्रेस और मीडिया कर्मी को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। हाल ही में एक बौद्ध श्रद्धालु के द्वारा महाबोधि मंदिर परिसर से फेसबुक लाइव किया था।
ये भी पढ़ें- पुलिस मेंस एसोसिएशन बैठक में उम्मीदवार चयन को लेकर हंगामा
जिसमें गया डीएम त्यागराजन एसएम ने कड़ा संज्ञान लिया और बौद्ध श्रद्धालु का मोबाइल पास रद्द करते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया था। लेकिन विदेशी श्रद्धालु और बौद्ध भिक्षुओ के अलावे कुछ खास लोगों के लिए बीटीएमसी कार्यालय द्वारा शुल्क लेकर पास निर्गत किया जाता है।