पटना: विद्यापीठ अकादमी का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक, फैकल्टी और छात्र उपस्थित रहे। स्थापना दिवस के अवसर केक काट कर छात्र और फैकल्टी ने एक दूसरे को केक खिलाया। इस दौरान निदेशक एम के सिंह ने संस्थान के 12 वर्षों की यात्रा को बताया और छात्रों की उपलब्धियों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों में संस्थान से 80 छात्रों का चयन आईआईटी में हुआ है जो अब देश दुनिया में विभिन्न जगहों पर रह कर देश की सेवा में लगे हुए हैं।
निदेशक एम के सिंह ने बताया कि संस्थान से 350 छात्र एनआईटी से पढ़ाई कर विभिन्न जगहों पर कार्यरत हैं इसके अलावा नीट में भी सफलता हासिल कर संस्थान के 12 छात्र विभिन्न कॉलेजों से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। संस्थान के संस्थापक शकील रहमान ने भी छात्रों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और विद्यापीठ अकादमी के सभी कर्मियों के काम की सराहना की।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- RJD के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा- बिहार में अ’पराध बेलगाम…
Vidyapeeth Academy Vidyapeeth Academy
Vidyapeeth Academy