पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा अचानक पटना के पीएमसीएच अस्पताल पहुंच गए। पटना के पीएमसीएच अस्पताल के डेंगू वार्ड में घूम-घूम कर मरीजों का हाल-चाल जाना। विजय सिन्हा डेंगू वार्ड में गंदगी को देखकर अचानक भड़क गए। विजय सिन्हा स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि जिले से पीएमसीएच में उचित इलाज के लिए रेफर कर दिया जाता है लेकिन यहां व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है मेंटेनेंस भी कुछ नहीं है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट