‘हर घर गंगाजल’ योजना को लेकर विजय सिन्हा ने नीतीश पर साधा निशाना

पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने ‘हर घर गंगाजल’ योजना को लेकर

नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह नीति आकर्षक बनाते हैं.

मगध के चित्र में हम गंगाजल पहुंचा देंगे, यह कितना सफल होगा. आने वाले दिनों में आप देखेंगे.

3 जिले के लिए दिया 4000 करोड़ रुपए

विजय सिन्हा ने हर घर नल जल योजना को मजाक बताते हुए कि ये लूट की योजना बन कर रह गया.

यह किसी से छिपा नहीं है. 3 जिले के लिए 4000 करोड़ रुपए आपने दे दिया.

बिहार सरकार के अधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री के मन में यह परियोजना डाली जाती है.

जिसमें बिहार के लोगों की गाढ़ी कमाई आपके अहंकार के चलते बर्बाद हो जाते हैं.

जो आपने हर घर गंगाजल पहुंचाने की परियोजना चालू की है, वह भी आखरी वक्त में.

अब आपकी सरकार की भी आखरी वक्त हो गई है, आने वाले 2025 में जनता आपको सबक सिखाएगी.

ganga jal

‘हर घर गंगाजल’ का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजगीर में ‘हर घर गंगाजल’ का उद्घाटन किया. बाढ़ के पानी को पेयजल के रूप में उपयोग करने की देश की पहली योजना का भागीदार बन बिहार ने इतिहास रच दिया है. इसके तहत बिहार के लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी. दरअसल, गंगा का पानी दक्षिण बिहार में पहुंच नहीं पाता था. पानी की कमी के कारण लोगों को सालोभर पेयजल समस्या का सामना करना पड़ता था. इसका समाधान करने के लिए परियोजना की शुरुआत की गई. ‘हर घर गंगाजल’ उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री मौजूद रहे.

ganga jal1

हर घर में 135 लीटर प्रति व्यक्ति को मिलेगा पानी- सीएम नीतीश

‘हर घर गंगाजल’ योजना का उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से हर घर गंगाजल योजना की शुरुआत हुई है. यह योजना जल जीवन हरियाली योजना के तहत बनाई गई है. उन्होंने कहा कि हर घर में 135 लीटर प्रति व्यक्ति को गंगाजल मिलेगा, जिसका पूरा लक्ष्य 2051 तक रखा गया है. ये योजना चिंता का विषय था, जिसके लिए हमने ऑल पार्टी की बैठक बुलाई और सबकी बातें हमने सुनी. उसके बाद हमने तय कर लिया कि जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत होगी.

जल जीवन हरियाली योजना का पार्ट है ‘हर घर गंगाजल’

सीएम नीतीश ने कहा कि हमने जो जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की इसी का ‘हर घर गंगाजल’ पार्ट है. गंगाजल की आपूर्ति हमने राजगीर, गया, बोधगया और नवादा में की. जो गंगाजल आ रहा है वो नवादा जिले का हिस्सा है. एक हिस्सा राजगीर आ रहा है दूसरा हिस्सा गया और बोधगया जा रहा है. और तीसरा हिस्सा नवादा जा रहा है. तीन जगह पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि आज राजगीर में किया गया है. 28 नवंबर को गया और बोधगया में किया जायेगा. कुछ महीने बाद नवादा में भी इसका उद्घाटन होगा. सीएम नीतीश ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि अब सभी जगहों पर करिए.

हर घर गंगाजल : जलाशयों में बाढ़ के पानी का होगा भंडारण

इस परियोजना के तहत गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत जलाशयों में बाढ़ के पानी का भंडारण किया जाएगा. इस पानी को संग्रहित करने के बाद प्यूरिफाई किया जाएगा, ताकि इसे पीने योग्य बनाया जा सके. शहर के करीब 10 हजार घरों में हर घर गंगाजल की आपूर्ति होगी, जिसका कनेक्शन कर दिया गया है. वहीं जो घर वंचित है उसे जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के रैली से कर रहे देश संबोधित
00:00
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में PAK उच्चायोग आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा - PAK को...
04:13
Video thumbnail
पहलगाम अटैक को लेकर गरजे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, कहा- "PM मोदी की शक्ति पर पूरे देश को भ...."
05:11
Video thumbnail
गमगीन माहौल में पहलगाम हमले में मारे गए अधिकारी का शव पहुंचा रांची,कौन कौन एयरपोर्ट पर रहे मौजूद
06:02
Video thumbnail
बिहार पहुंचे PM मोदी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार मोदी की जनसभा में जानिए CM नीतीश ने क्या कहा
15:25
Video thumbnail
सहायक शिक्षक बहाली को लेकर CTET अभ्यर्थी ने किया बड़ा खुलासा
06:14
Video thumbnail
सड़क हादसे में बाबा हेचरी फार्म के मैनेजर की मौत, फार्म के बाहर सड़क पर काम करने के दौरान हुआ हादसा
02:07
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हाथ में कैंडल लिए NCC और शिक्षकों ने गुस्से में एक्यू कह दिया
06:21
Video thumbnail
वक्फ को लेकर जनसभा का आयोजन, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे शामिल
02:26
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हजारीबाग लौटे शांतनु सेन ने बताई आपबीती...सुनिए
02:23