अरवल : अरवल जिले के किंजर थाना में लगभग तीन वर्षों से पदस्थापित एसआई रविरंजन कुमार के गयाजी स्थानांतरण होने पर समाजसेवी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों ने 21 किलो का माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर स्थानांतरित एसआई रविरंजन कुमार को विदाई दी।

SI रविरंजन ने कहा- किंजर के लोग काफी अच्छे स्वभाव के हैं, जो प्यार किंजरवासियों ने दिया जीवन भर भूलना संभव नहीं
वहीं मौके पर समाजसेवी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविरंजन कुमार कड़क पुलिस पदाधिकारी के रुप में चर्चित रहे। उनके नाम सुनते ही अपराधी किंजर थाना क्षेत्र छोड़ देते थे। मौके पर उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम थी। वहीं एसआई रविरंजन कुमार ने बताया कि किंजर के लोग काफी अच्छे स्वभाव के हैं, जो प्यार किंजरवासियों ने दिया जीवन भर भूलना संभव नहीं है। मौके पर इब्राहिमपुर मुखिया प्रतिनिधि सर्वेश कुमार, किंजर मुखिया प्रतिनिधि डॉ. कमलेश कुमार, समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, गौतम कुशवाहा, गुड्डू सिंह और राजू सिंह के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : किंजर में NH-33 हुआ तालाब में तब्दील, आम जन परेशान…
विनय कुमार का रिपोर्ट
Highlights































