ग्रामीणों ने मरे हुए चमगादड़ों का मांस पका कर खाया, गोपनीय रिपोर्ट तैयार

ग्रामीणों ने मरे हुए चमगादड़ों का मांस पका कर खाया, गोपनीय रिपोर्ट तैयार

गढ़वा: चमगादड़ों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर राज्य के अलग-अलग जिलों से लगातार आ रही है.

इस बीच इस से जूडें एक और खबर आ रही है जिसने सभी को चौका दिया है.

गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के सुंडीपुर के कुछ ग्रामीणों ने मरे हुए चमगादड़ों का मांस पका कर खा लिया है.

यह सूचना जैसे ही सामने आई है स्वास्थ्य विभाग की टीम गढ़वा पहुंची और ग्रामीणों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

इस मामले में गढ़वा के उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को गोपनीय रिपोर्ट भेज दिया है.

इस रिपोर्ट को टीम के द्वारा 10 बिंदुओं पर जांच के बाद तैयार किया गया है। रिपोर्ट के बारे में सूत्र बता रहें है कि इसकी संभावना है कि लू के कारण चमगादड़ों की मौत हुई होगी.

जिस दिन चमगादड़ों की सबसे अधिक मौत हुई थी उस दिन गढ़वा जिले का अधिकतम तापमान 47.5 डीग्री सेसि था. आशंका है कि अत्यधिक गर्मी के कारण चमगादड़ों की मौत हुई होगी.

झारखंड के विभिन्न जिलों में बीते कुछ दिनों में हजारों चमगादड़ों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. यह सिलसिला अब भी जारी है.

दूसरी तरफ इसको लेकर यह भी कहा जा रहा है कि चमगादड़ों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत इन्फेक्शन से भी हो सकती है लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी.

Share with family and friends: