पाकुड़ः महेशपुर सीमावर्ती क्षेत्र के बासमती गांव के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क के बीचो-बीच गड्ढे और उसमें जमे पानी के कारण आवागमन में हो रही परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि बीते 3 साल से बासमती गांव की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. आए दिन कई मोटरसाइकिल चालक गड्ढे में असंतुलित होकर गिर जाते हैं. वहीं दुर्गा पूजा को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है.