बाघमाराः कोयलानगरी धनबाद में बाघमारा के रामकनाली थाना अंतर्गत चल रहे अवैध माइनिंग के खिलाफ ग्रामीण सड़क पर उतर गए हैं। ग्रामीणों ने घंटो सड़क जाम कर BCCL और झारखण्ड सरकार के खिलाफ नारे लगाए। अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाने पर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी मिलती है।
बड़ी दुर्घटना की है आशंका
बस्ती से महज 100 मीटर की दूरी पर कोयला तस्कर अवैध कोयला का उत्खनन करते हैं। BCCL के द्वारा पहले माइनिंग चलाई गई थी, जो सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए पिलर छोड़ दिया गया। लेकिन कोयला तस्कर उसी पिलर से अवैध माइनिंग कर रही हैं, जिससे ग्रामीणों को जान की खतरा बन गयी है।
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर से दो युवको को NIA ने किया गिरफ्तार…
अगर इसे रोका नहीं गया तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस मामले की सूचना मिलने पर BCCL के एजेंट संजय चौधरी घटना स्थल पहुंचे और वहां चल रहे अवैध माइनिंग के मुहाने की भराई कर दी गयी है।