Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

विनोद सिंह बने उत्कृष्ट विधायक, राज्यपाल ने किया सम्मानित

झारखंड विधानसभा के 22वें स्थापना दिवस समारोह का राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन

रांची : विनोद सिंह बने उत्कृष्ट विधायक- झारखंड विधानसभा के 22वें स्थापना दिवस समारोह के

अवसर पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को राज्यपाल रमेश बैस ने

उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित किया. इसके बाद स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम को सम्मानित किया.

विनोद सिंह बने उत्कृष्ट विधायक: इनको मिला उत्कृष्ट कर्मी सम्मान

वहीं संयुक्त सचिव विधानसभा धनेश्वर राणा, निजी सहायक विधानसभा अमित कुमार दास,

वरीय सचिवालय सहायक मो. अनवारुल हक, चालक विधानसभा हेमंत कुमार चौरसिया,

अनुसेवक विधानसभा अजीत कुमार नारायण को सीएम हेमंत सोरेन ने उत्कृष्ट कर्मी सम्मान से सम्मानित किया गया.

22 साल का हो गया झारखंड विधानसभा

झारखंड विधानसभा आज 22 साल का हो गया है. झारखंड स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर भव्य कार्यक्रम

का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने किया. कार्यक्रम में मुख्य

अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. वहीं स्पीकर रबींद्र नाथ महतो द्वारा रचित पुस्तक ‘संसदीय दायित्व

के तीन वर्ष’ का लोकार्पण भी किया गया. विधानसभा स्थापना समारोह तीन दिनों तक चलेगा.

विनोद सिंह बने उत्कृष्ट विधायक: तीन दिनों तक चलेगा जश्न

तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यकआम में पहले दिन यानी 22 नवंबर को स्थापना दिवस के साथ साथ

उत्कृष्ट विधायक और कर्मियों को सम्मानित किया गया. वहीं दूसरे दिन 23 नवंबर को सांस्कृतिक समेत अन्य कार्यक्रम का

आयोजन किया जा रहा है. 23 नवंबर को डॉ कुमार विश्वास का काव्य पाठ इस समारोह का मुख्य आकर्षण होगा.

इसके अलावा इस दिन राज्य के स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी. इसके अलावा विधानसभा

द्वारा केंद्र व राज्य संबंध पर इसी दिन राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है. देशभर के विधिक व

संसदीय विशेषज्ञ नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची और पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च,

पीआरएस द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचेंगे.

देशभर के विशेषज्ञ इसमें 10 अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे.

विनोद सिंह बने उत्कृष्ट विधायक: 24 नवंबर को छात्र सांसद

वहीं कार्यक्रम के तीसरे दिन 24 नवंबर को छात्र सांसद आयोजित किया जा रहा है. बता दें कि रांची के धुर्वा

में स्थित झारखंड का नया विधानसभा भवन कुल 39 एकड़ में फैला हुआ है.

12 जून 2015 में इस विधानसभा का शिलान्यास हुआ था. तीन मंजिली इस विधानसभा के निर्माण

में कुल 465 करोड़ की लागत आयी है. 2019 में यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe