Monday, September 8, 2025

Related Posts

VIP महिला चोर की हैरतअंगेज करतूत आई सामने

बेगूसराय : बेगूसराय में एक वीआईपी महिला चोर से अवगत करा रहा हूं। जहां एक वीआईपी महिला बनकर कपड़ा दुकान में आई और कपड़ा की चोरी कर मौके से फरार हो गई। हालांकि चोरी की करतूत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से वीआईपी महिला बनकर आई और कपड़ा चोरी कर मौके से फरार हो गई। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मान्यवर मोहे कपड़ा दुकान की है।

बताया जा रहा है कि एक महिला वीआईपी बनकर आई और पहले कपड़ा दिखाने की बात की। कपड़ा दिखाने के बहाने महिला ने कपड़ा को चोरी कर मौके से फरार हो गई। इस दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया है कि जब हमलोग लास्ट में मिलान किया तो एक कपड़ा गायब पाया गया। उन्होंने बताया कि जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पूरी बात उसमें साफ तरह से दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि स्मॉल में विप ही कपड़ा खरीदने के लिए आता है।

यह भी देखें :

उन्होंने बताया कि यह समझ में नहीं आया है कि महिला वीआइपी बनकर आई और कपड़ा चोरी कर चली गई। यह कहना मुश्किल था। जब सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया तो उसमें एक महिला के द्वारा कपड़ा चोरी कर मौके से जाते हुए दिखाई दिया। फिलहाल इसकी शिकायत नगर थाना पुलिस को दी है। नगर थाने के पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वीआईपी महिला की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : प्रतिमा विसर्जन के दौरान कट्टा लहराकर फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

अजय शास्त्री की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe