Desk : भारतीय क्रिकेट के लिए यह सप्ताह बेहद भावुक और झकझोर देने वाला साबित हो रहा है। रोहित शर्मा के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी, जिससे करोड़ों क्रिकेट प्रेमी हैरान और भावुक हो उठे।
Big Breaking : 14 साल पहले पहनी थी टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू जर्सी-विराट कोहली


कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। कभी नहीं सोचा था कि यह सफर इतना गहरा और खूबसूरत होगा। इस फॉर्मेट ने मेरी परीक्षा ली, पहचान दी और जिंदगी के अहम सबक सिखाए।” उन्होंने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में खेलना उनके लिए निजी और बेहद खास अनुभव रहा है और उन्होंने इस फॉर्मेट को दिल से जिया।
बीते कुछ दिनों से यह चर्चा थी कि कोहली टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बीसीसीआई को इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी, लेकिन बोर्ड ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए उनसे फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। हालांकि विराट अपने निर्णय पर अडिग रहे और उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।
विराट के फैंस हुए भावुक
यह फैसला भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग के अंत जैसा है। बीते सात मई को रोहित शर्मा ने भी टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी। अब विराट के जाने से भारतीय टीम न सिर्फ दो अनुभवी खिलाड़ियों को खो चुकी है, बल्कि लंबे समय से चला आ रहा नेतृत्व और अनुभव का स्तंभ भी ढह गया है।


कोहली ने अपने पोस्ट में अपनी जर्सी संख्या ‘269’ का भी जिक्र किया और अंत में लिखा, “साइनिंग ऑफ”। यह शब्द जैसे ही सामने आए, फैंस भावुक हो उठे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में किया था टेस्ट डेब्यू
कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ सबिना पार्क में टेस्ट डेब्यू किया था और आखिरी टेस्ट सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल खेला। अपने करियर में उन्होंने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 1027 चौके और 30 छक्के भी लगाए। कोहली के नाम भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वालों में शीर्ष स्थानों में शुमार हैं।
कोहली ने न केवल शानदार बल्लेबाजी की, बल्कि एक प्रेरक कप्तान के रूप में भी भारतीय टेस्ट टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट संन्यास के बाद कोहली ने कप्तानी संभाली और 2022 तक टीम की कमान संभाली। उनके नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर हराया, इंग्लैंड में सीरीज में बढ़त बनाई और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक का सफर तय किया।
हालिया खराब फॉर्म से जूझ रहे थे कोहली


हालांकि हाल के महीनों में कोहली का फॉर्म चिंता का विषय रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 93 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में महज 190 रन बना सके, जिसमें एकमात्र शतक पर्थ में आया था। उनका ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर लगातार आउट होना विशेषज्ञों और प्रशंसकों की चर्चा का विषय बना रहा।
फिर भी, कोहली का टेस्ट करियर भारतीय क्रिकेट के गौरवशाली अध्याय के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी जिद, आक्रामकता और समर्पण ने उन्हें एक महान टेस्ट खिलाड़ी बना दिया। टेस्ट क्रिकेट से कोहली का जाना एक युग का अंत है, जिसे क्रिकेट प्रेमी हमेशा गर्व और भावुकता के साथ याद करेंगे। सोशल मीडिया पर कोहली को श्रद्धांजलि जैसे भावनात्मक संदेशों की बाढ़ आ गई है। अब जबकि भारत को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं, टीम के सामने नेतृत्व और संतुलन की नई चुनौती खड़ी हो गई है।
Highlights