Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

कप्तानी के साथ कीमत भी घट गई विराट कोहली की!

Delhi-कप्तानी गई तो क्या कीमत भी घट गई? आईपीएल के भाव तो कम से कम यही बता रहे हैं. हालांकि इसके शिकार महेंद्र सिंह धोनी भी हुए हैं लेकिन जिस नाम ने चौंकाया है वो है विराट कोहली का.

दरअसल आईपीएल 2022 के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. रिटेन किए गए कुल 27 खिलाड़ियों में मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जाडेजा को सबसे ज़्यादा 16 करोड़ के वेतन में रिटेन किया गया है. जबकि T20I की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली को इन तीनों से एक करोड़ कम पर यानी 15 करोड़ पर आरसीबी ने रिटेन किया है.

MS Dhoni 16c0e955558 original ratio Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

दिलचस्प बात ये कि कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविंद्र जाडेजा से कम कीमत पर रिटेन किया है. धोनी को 12 करोड़ रुपये पर रिटेन किया गया है.

मुम्बई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ने  4-4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने 3- 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल (14 करोड़) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है. जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्य कुमार यादव (8 करोड़) और काइरन पोलार्ड (6 करोड़) एक बार फिर मुम्बई इंडियंस की जर्सी में दिखेंगें.

6050034 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updatesदिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत के साथ अक्षर पटेल (9करोड़), पृथ्वी शॉ (7.50 करोड़) और एनरिक नॉरखिया (6.50 करोड़) को रिटेन किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसल को 12 करोड़ में जबकि वेंकेटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती  को 8- 8 करोड़ में और सुनील नरेन को 6 करोड़ में रिटेन किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी और जाडेजा के अलावा मोइन अली को 8 करोड़ में जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ में बरकरार रखा है. राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स और आर्चर को रिलीज कर सभी को चौंका दिया. राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को 14 करोड़ में, जोस बटलर को 10 करोड़ में और यशस्वी जायसवाल को को 4 करोड़ में रिटेन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उन्होंने डेविड वार्नर को रिलीज कर दिया है। केन विलियमसन को 14 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया गया है। युवा खिलाड़ी अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4 -4 करोड़ रूपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया है.

धोनी ने रांची वासियों को दिया होली का तोहफा, 3 दिन तक आमलोगों के लिए खुला रहेगा फार्म हाउस, जानिए इसकी खूबियां

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe