रांची: होटवार से विष्णु अग्रवाल को सोमवार की देर रात रिम्स मे भर्ती किया गया है. इसको लेकर रिम्स से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार होटवार मे देर रात विष्णु अग्रवाल असहज महसूस कर रहें थे जिसके बाद उनकी होटवार जेल के अस्पताल मे ही डॉक्टरों से जांच करायी गई.
डॉक्टरों ने उन्हे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए रिम्स मे भर्ती कराया गया.रिम्स मे उनका इलाज मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ विद्यापति के युनिट मे उनका इलाज हो रहा है.
इस मामले मे रिम्स सुत्रों का कहना है कि विष्णु अग्रवाल शुगर और हाई ब्लड प्रेशर के पुराने मरीज है और दोनो समस्या के लिए काफी समय से दवाई खा रहें है.
रिम्स मे भर्ती होने के दौरान उनका शुगर स्थिर जबकी ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक बताया गया है. रिम्स मे भर्ती होने के साथ ही विष्णु अग्रवाल ने रिम्स के पेइंग पार्ड को लेकर रिम्स प्रबंधन को आग्रह किया था लेकर रिम्स प्रबंधन ने इस आग्रह को ठुकराते हुए इस मामले में मेडिकल बोर्ड गठन करने का निर्णय लिया गया है.