गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर सलामी देंगे स्वयंसेवक

गया : राष्ट्रीय सेवा योजना मध्य क्षेत्र के पीआरडी शिविर के आज आठवें दिन दिल्ली से आए चयनकर्ताओं ने स्वयंसेवकों का चयन प्रक्रिया प्रारंभ किया. इन चयनकर्ताओं में गणतंत्र दिवस शिविर के डायरेक्टर एम. रामाकृष्णा, दिल्ली के अधिकारी श्रवण कुमार शामिल हुए. डायरेक्टर एम. रामाकृष्ण ने बताया कि अपना देश युवाओं का देश है सभी युवाओं को सेवा के भावनाओं से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई सभी महाविद्यालयों में चलाई जाती है, इसके साथ-साथ स्वयं सेवकों के व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय विकास में भी हिस्सेदारी बनाता है.

दिल्ली केंद्रीय कार्यालय से चयनित करने के लिए पहुंचे पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित स्वयंसेवक राजपथ पर परेड मार्च करेंगे. पीआरडी कैंप के डायरेक्टर पियुष परांजपे ने बताया की आरडी में चयनित होने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता है और चयनित स्वयंसेवक को गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर मार्च करना होता है, जिसमें पूरे देश से चयनित स्वयंसेवक आयेंगे. इसमें छह राज्यों के स्वयंसेवक चयनित होकर आये हुए हैं. जिसमें छतीसगढ़, उतराखंड, उतरप्रदेश, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश है.

इस कैंप में रिजनल आफिस के योगींद्र कुमार, दीपक चौहान, अशोक कुमार, कुणाल कुमार, कुमार किस्लय, राष्ट्रपति अवार्डी विशाल राज, जतीन कुमार, वरीय स्वयंसेवक रितेश कुमार, अंकित कुमार, दिवाकर आनंद, भुवन पांडेय एवं आर्यन कुमार उपस्थित रहे.

रिपोर्ट : राममूर्ति पाठक

गणतंत्र दिवस पर टाना भगतों ने काला, लाल व सफेद झंडा के साथ किया आंदोलन

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *