VOTE IN PATNA: मजा लें फ्री समोसा के साथ ही कई अन्य आकर्षक ऑफर का

VOTE IN PATNA:

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर आज अंतिम चरण का मतदान जारी है। बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है तो राजधानी पटना में दो लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे। इधर मतदान को लेकर पटना में आज ऑफर की भी भरमार लगी है। आज पटना में मतदान करने वाले लोगों को फ्री बाइक राइड और समोसा मिलेगा तो कहीं मूवी की टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

पटना में आज मतदान केंद्र तक आने जाने के लिए रैपिडो बाइक सेवा मुफ्त राइड देगी साथ ही पांच जून तक अन्य राइड में भी कई प्रकार की डिस्काउंट देगा। इसके साथ ही मतदान के बाद ऊँगली पर लगी स्याही दिखा कर एक और दो जून को पटना के सभी सिनेमाघरों में मूवी टिकट पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके साथ ही पटना में हरिलाल सभी आउटलेट पर मतदान करने वाले समोसा चाट का फ्री में आनंद ले सकते हैं और इसके अलावा अन्य मिठाइयों पर 10 प्रतिशत तक छूट का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा प्रमोद लड्डू भंडार में भी मिठाइयों में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके साथ ही मोंगिनिज में केक एवं बेकरी की खरीद पर 10%, यो- चाइना टेक अवे एक्सप्रेस और 9 टू 9 शॉप एंड सॉल्यूशन द्वारा मतदान करने वालों को 2 से 6 जून तक किसी भी खरीद पर 10% की छूट, ओर्थोविटा हॉस्पिटल में आज से 15 जून तक ऑर्थोपेडिक और डेंटल कंसल्टेशन चार्जेस पर 40% तथा दवा एवं लैब जांच पर 10% की छूट, पुष्पायन – द फ्लावर बुक्वेट के डाकबंगला स्थित आउटलेट से खरीद पर आज से 07 जून तक किसी भी खरीद पर फ्लैट 20% छूट मिलेगा।

दानापुर अवस्थित ब्रीयूबेक्स कोर्टयार्ड कैफे एवं रेस्टोरेंट द्वारा घोषणा की गई है कि 1 जून को मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को हर बिल पर 15 प्रतिशत की छूट, बिरयानी बाय बिहारी ने घोषणा की थी कि मतदान करने वालों को आशियाना-दीघा रोड, रूकनपुरा स्थित आउटलेट से आज से 05 जून तक खरीद पर 15% की छूट दी जाएगी। उपरोक्त सभी छूट का फायदा लोगों को तभी मिल सकेगा जब उनके ऊँगली पर मतदान की स्याही लगी हो।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

भोजपुर में RK SINGH का पलड़ा है भारी या भाकपा माले मारेगी बाजी, मतदान शुरू

 

VOTE IN PATNA VOTE IN PATNA VOTE IN PATNA

VOTE IN PATNA VOTE IN PATNA

Share with family and friends: