Monday, August 18, 2025

Related Posts

वोटर अधिकार यात्रा : कारवां पहुंचा रमेश चौक, राहुल-तेजस्वी का गर्मजोशी से स्वागत

औरंगाबाद : कांग्रस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा का कारवां औरंगाबाद के रमेश चौक पहुंचा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने बड़े ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। सबसे पहले सभी नेताओं ने देव सूर्य मंदिर में दर्शन के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद कारवां आगे की तरफ बढ़ा। राहुल गांधी के साथ मंच पर तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और दीपंकर भट्टाचार्य समेत महागठबंधन से जुड़े कई नेता भी मौजूद रहे। महागठबंधन नेताओं ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

इलेक्शन कमीशन वोट चोरी के इस काम में उनकी भरपूर मदद कर रहा है – तेजस्वी यादव

अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने एनडीए को वोट चोर बताते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन वोट चोरी के इस काम में उनकी भरपूर मदद कर रहा है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन की यह टीम आप सबों के दम पर यह वादा करता है कि आपके वोटो की चोरी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए। सभा को वीआईपी नेता मुकेश सहनी और भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी संबोधित किया।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा : दूसरे दिन राहुल-तेजस्वी औरंगाबाद में भरेंगे हुंकार

रुपेश कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe