बिहार विस उपचुनाव : तारापुर और कुश्वेस्वरस्थान में मतदान शुरू

मुंगेर/कुशेश्वरस्थान : बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव का मतदान जारी है.

कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है.

शाम 4 बजे तक इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी रहेगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

दोनों बिहार विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.

उपचुनाव को लेकर लगातार सियासत गर्म रही और अब इन दोनों क्षेत्रों के मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे.

कुशेश्वरस्थान:

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  कुशेश्वरस्थान में मतदान कराया जा सके, इसके लिए सड़क मार्ग पर गश्ती दलों के अलावा 30 नावों के जरिए भी निगरानी की जाएगी. नावों के जरिए दियारा वाले इलाकों में मतदान केंद्रों पर नजर रखी जाएगी. निगरानी के लिए 80 ट्रैक्टर भी लगाए गए हैं. डीएम त्याग राजन के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही साथ से जिला कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है, जहां किसी भी तरह की शिकायत की जा सकती है. किसी भी तरह की चुनावी गड़बड़ी को लेकर जिला कंट्रोल रूम नंबर 06272 240600 पर शिकायत की जा सकती है.

कुशेश्वरस्थान में 240000 कुल मतदाता हैं. इनमें 125000 पुरूष और 115000 के करीब महिला वोटर हैं. 2008 से यहां दिवगंत विधायक शशिभूषण हजारी ही विधायक बनते आ रहे थे. हाल ही वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर शशि भूषण हजारी लगातार तीसरी बार विधायक बने थे, लेकिन उनकी मौत के बाद इस बार इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस बार उनके बड़े पुत्र अमन भूषण हजारी मैदान में हैं.

तारापुर:

विधानसभा  क्षेत्र तारापुर के कुल 406 बूथों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें 327242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी और मुंगेर के डीएम ने मतदान की तैयारियों की पूरी तरह से समीक्षा कर ली है.इस विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा. इस विधानसभा क्षेत्र के 52 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. बीएसएफ की तैनाती में वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

बीएसएफ के अलावे सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों को भी चुनाव में लगाया गया है.

मतदान के दिन नक्सल किसी गतिविधि को अंजाम ना दें, इसके लिए नक्सल ऑपरेशन टीम का भी गठन किया गया है.

नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटर भयमुक्त होकर मतदान कर पाए, इसके लिए लगातार महा पेट्रोलिंग भी चल रही है.

विधानसभा क्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

पांच जगहों पर बॉर्डर को सील किया गया है.

इसके अलावे 20 जगह ऐसे हैं, जहां चेकपोस्ट बनाए गए हैं.

उम्मीदवार:

जदयू ने राजीव कुमार सिंह, राजद ने अरुण कुमार, कांग्रेस ने राजेश मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है.

ये सभी तारापुर विधानसभा क्षेत्र से ही आते हैं, जबकि लोजपा ने जमुई विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार को उतारा है .

तारापुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2010 से जदयू चुनाव में जीत दर्ज करती आ रही है.

2010 राजद द्वारा सीट गंवाने के बाद यह सीट बहुत महत्वपूर्ण है.

मतदाता सूची:

तारापुर में कुल मतदाता-327229. पुरूष मतदाता-17599, महिला मतदाता-151227, र्थड जेंडर- 8.

अस्सी वर्ष से अधिक के मतदाता-5849, दिव्यांग मतदाता-2507, सर्विस वोटर- 1443 है.

रिपोर्ट : शक्ति सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + thirteen =