ST का दर्जा नहीं देने पर किया जाएगा वोट का बहिष्कार और फिर जो होगा…….

ST का दर्जा नहीं देने पर किया जाएगा वोट का बहिष्कार और फिर जो होगा.......

Dhanbad- धनबाद के गांधी सेवा सदन में महासभा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आजाद भारत में घटवार-घटवाल आदिवासी जाति को आरक्षण नहीं दिए जाने से पूरे समाज के लोगों में आक्रोश है।

आजादी से पूर्व उन्हें आदिवासी का दर्जा प्राप्त था, पर 1952 में देश आजादी के बाद एक लिपिकीय भूल ने उनसे आदिवासी होने का दर्जा छीन लिया।

ये भी पढ़ें-अमन और सुकून के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज…… 

छह दशकों जारी है आंदोलन

इसके साथ ही घटवार आदिवासी महासभा ने ST श्रेणी में आरक्षण की मांग पूरी नहीं होने पर लोकसभा चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार करने की बात कही है। समाज के लोगों ने पिछले छह दशकों से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं पर कई सरकारें आईं और गयी पर आरक्षण नहीं मिला।

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन मामले की सीबीआई जांच हो-ईडी

हाल ही में दुमका के सरैयाहाट में समाज के महाबैठक में पूरे समाज के लोगों ने 2024 के चुनाव में मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर आज धनबाद जिला घटवार महासभा ने भी वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पूरे झारखण्ड प्रदेश में घटवार जाति की 35 लाख आबादी है।

Share with family and friends: