कोलकाताः साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब फाइनल में उसका मुकाबला टीम इंडिया से होगा। टॅास जीतकर अफ्रीकी टीम ने बल्लेबाजी चुनी। जिसके बाद टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। पहले ही ओवर में कप्तान तेंबा बाबुमा बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
इसके बाद टीम संभल नहीं पाई और उसके बाद एक-एक कर 24 रनों पर 4 विकेट गंवा दिये। वो तो गनिमत हो मिलर और क्लासेन का जिन्होने टीम का स्कोर 100 रनों के पार किया। मिलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की शतकीय पारी खेली। टीम ने जैसे-तैसे 213 रनो का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क और कमिंस ने 3-3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें- छठ को लेकर एसपी, एसडीएम और सदर एसडीपीओ ने किया तालाबों और घाटों का निरीक्षण
स्कोर का पीछा करने में ऑस्ट्रेलिया के पसीने छूटे
वहीं हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ही अच्छी रही। डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। हालांकि वार्नर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह विकेट गिरने लगी।
हालांकि सभी बल्लेबाजों ने अपना एक-एक रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। अब 19 नवंबर को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत की भिड़ंत अहमदाबाद में होगी। 19 नवंबर को विश्वकप का विजेता मिल जाएगा।