हम तो ऑटो से ही जायेंगे कोर्ट, नो एंट्री है तो क्या हुआ, ऐसे हैं कानून के जानकार

हम तो ऑटो से ही जायेंगे कोर्ट, नो एंट्री है तो क्या हुआ, ऐसे हैं कानून के जानकार

धनबाद : हम तो ऑटो से ही जायेंगे कोर्ट, नो एंट्री है तो क्या हुआ, ऐसे हैं कानून के जानकार- धनबाद में बीच सड़क आज अजीब नजारा देखने को मिला. जिस शख्स पर कानून की गरिमा बनाये रखने का दारोमदार है उसी शख्स ने सरेआम कानून तोड़ने पर आमादा दिखा. सनक ऐसी थी कि वो किसी की सुनने को तैयार ही नहीं था. पुलिस भी समझाकर थक गई पर उसने तो डिग्री मानो कानून तोड़ने की ले रखी हो.

काले कोट में ऑटो पर सवार ये शख्स पेशे से वकील है. जाहिर है इनके कंधे पर कानून की गरिमा को बनाये रखने का बोझ भी है. पर ये क्या, वकील साहब तो बीच सड़क तमाशा कर रहे हैं. जनाब न तो कानून मानने को तैयार हैं और न ही इनके अंदर वर्दी का कोई ख़ौफ़ है.

ये है पूरा मामला

दरअसल वकील साहब घर से कोर्ट के लिए ऑटो पर सवार होकर निकले. कोर्ट से चंद कदम की दूरी पर ऑटो वाले ने उतरने को कहा. क्योंकि आगे नो एंट्री थी, लिहाजा गाड़ी आगे नहीं जा सकती थी. पर वकील साहब को चंद कदम भी पैदल चलना गंवारा नहीं था. उन्होंने ऑटो वाले पर दवाब बनाया और नो एंट्री में गाड़ी ले जाने को कहा. जनाब का कहना था कि मैं वकील हूं, पैदल कोर्ट रूम तक नहीं जाऊंगा मेरी इज्जत का सवाल है. ऑटो चालक ने नो एंट्री का हवाला देते हुए लाख समझाने की कोशिश की पर ये कहां मानने वाले.

पुलिस के लाखा समझाने के बाद भी नहीं माने वकील साहब

बीच सड़क तमाशा देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वकील को समझाते हुए काफी मिन्नतें की. लेकिन इन जनाब ने काला कोट डाल रखा था. लिहाजा इनकी नजर में न तो कानून नाम की कोई चीज है, और न ही वर्दी की कोई इज्जत. ये किसी की सुनने को तैयार ही नहीं हुए. ऑटो वाले ने जब आगे नो एंट्री में जाने से मना कर दिया तो वकील साहब बिना पैसे दिए ही जाने लगे, इस बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *