हम सरकार की गलतियों को सत्र के दौरान उजागर करेंगे: अमर कुमार बाउरी

रांची: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, सचेतक जयप्रकाश भाई पटेल और कई विधायक  बैठक में मौजूद रहें।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हम सरकार की गलतियों को सत्र के दौरान उजागर करेंगे। कैश कांड की चर्चा पूरे देश में हो रही है।

खुद मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे हुए हैं वह अपने आप को कानून के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं इससे अराजकता और बढ़ रही है। बाउरी ने मीडिया से आगे कहा कि हम जेपीएससी, जेएसएससी, पारा शिक्षक के विषय पर सरकार को घेरेंगे इन विषयों पर सरकार से जवाब देना होगा।

बैठक के बाद मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि सरकार सकारात्मक जवाब देगी तो हम सरकार का सहयोग करेंगे नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में पूरा विपक्ष एक रहेगा।

 

 

Share with family and friends: