रांची. झारखंड के मौसम का मिजाज आज से बदल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ का असर पांच मार्च तक झारखंड में रह सकता है.
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि दो मार्च से पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में दिखने लगेगा. देर रात से बादल आने लगेंगे, तीन मार्च को उत्तर-पश्चिमी इलाकों (फ्लामू प्रमंडल) में कहीं- कहीं वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. ओले भी गिर सकते हैं. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है शेष जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
चार और पांच मार्च को करीब- करीब पूरे राज्य में हल्की बारिश हो सकती है. इस वजह से तापमान में भी थोड़ा बदलाव होगा.
इस दौरान अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है. बादल आने से न्यूनतम तापमान भी थोड़ा चढ़ सकता है. छह मार्च से मौसम शुष्क रहेगा. आसमान खुला रहेगा.