रांची: झारखंड के कुछ हिस्सों में दो और तीन मार्च को मौसम का मिजाज बदला रहेगा. पश्चिमी विक्षेभ एक बार फिर सक्रिय हो रहा है.
इससे राज्य के उत्तरी-पश्चिमी इलाके (पलामू प्रमंडल और आसपास) में कहीं-कहीं बादल और बारिश हो सकती है.
इसका असर राजधानी में भी पड़ सकता है. दो मार्च को राजधानी में बादल और तीन को हल्की बारिश का अनुमान मौसम केंद्र ने लगाया है.
मौसम केंद्र के अनुसार 27 फरवरी को राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने चेतावनी भी जारी की है. डिग्री सेसि की वृद्धि हुई है.
यह 28 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया.वहीं, न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया है. आगे भी इसी तरह के मौसम का अनुमान है.
जमशेपुर और डालटनगंज के तापमान में भी वृद्धि हुई.जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि पहुंच गया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान चढ़ा राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान धूप खिलने के कारण चढ़ गया है.