रांची: बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दवाब, पश्चिम बंगाल से आ रही नमी व उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में रहेगा. इस कारण राज्य के सभी जिलों में मौसम का मिजाज 27 फरवरी तक बदलता रहेगा.
इस दौरान कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 22 फरवरी को रांची, पलामू प्रमंडल में बारिश और वज्रपात को लेकर वेलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एसी मंडल ने बताया कि 22 फरवरी को राज्य के उत्तर क्षेत्र (पलामू प्रमंडल), मध्य क्षेत्र (राजधानी और आसपास) के साथ-साथ दक्षिणी क्षेत्र (कोल्हान) में कहीं- कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.
23 फरवरी को राज्य में और के दक्षिणी और उत्तर हिस्से में बारिश हो सकती है. 24 और 25 फरवरी को राज्य के दक्षिणी हिस्से में बारिश होने के आसार हैं.
इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेसि के बीच होगी. न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेसि की बीच रह सकती है.
मौसम केंद्र ने राजधानी रांची में 26 और 27 फरवरी को बारिश होने की संभावना जतायी है. इधर, बुधवार को राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में बादल छाये रहे.
कहीं- कहीं बूंदाबांदी भी हुई. जमशेदपुर में करीब 15 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी में धूप और छांव का खेल होता रहा.