गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस की साइबर अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने एक बार फिर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
ये भी पढ़ें-झरिया में युवक का गला रेतकर हत्या….
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के पास कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें हैं।
अलग-अलग स्थानों से कुल 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार
इसी सूचना के आधार पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद
छापेमारी टीम के द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की गई और अलग-अलग स्थानों से कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
ये भी पढ़ें-पिस्टल तान मांगी रंगदारी, नहीं देने पर…..
गिरफ्तार अपराधियों में तिसरी के गादी का रहने वाला कुंदन कुमार, मुकेश कुमार यादव, तिसरी के लक्षमीपुर कालोकेश कुमार, हिरोडीह पिनउसोत का चंद्रकांत श्रीवास्तव, तिसरी गाछी का पिंकेश कुमार, तिसरी भंडारी का जयमंगल यादव शामिल है जबकि तिसरी के गादी का गौतम कुमार यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
9 मोबाइल सहित कई सामान बरामद
गिरफ्तार इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 17 सिमकार्ड, 16 एटीएम, 08 आधार कार्ड, 06 पैन कार्ड, 02 बाइक, 19 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये फर्जी खाता उपलब्ध कराकर इसका प्रयोग करके साइबर ठगी के पैसों को मंगाते थे एवं इसकी निकासी करते थे।