पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आठ तक रहेगा असर, कई इलाकों में बारिश

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आठ तक रहेगा असर, कई इलाकों में बारिश

रांची: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. झारखंड के कई हिस्सों खासकर उत्तरी और मध्य हिस्से में इसका असर दिख रहा है. इसकी वजह से शनिवार रात से रविवार तक राज्य के कई हिस्सों में गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हुई.

बारिश के साथ इस दौरान तेज हवाएं भी चल रही थी. इस मामले में मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि आठ मार्च तक ऐसी स्थिति रह सकती है.

इधर, मैथन में सबसे अधिक करीब 40 मिमी और धनबाद में 38 मिमी के आसपास बारिश हुई. वहीं, सिमडेगा में करीब 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. राजधानी में भी करीब 30 मिमी बारिश हुई.

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा, छह और सात मार्च को राज्य के दक्षिणी हिस्सों (विशेषकर कोल्हान) में बारिश हो सकती है.

आठ मार्च से मौसम साफ हो जायेगा. राजधानी का अधिकतम तापमान चार डिग्री सेसिः पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहे बादल और बारिश से तापमान में भी बदलाव आ रहा है.

बादल के करण अधकितम तापमान गिर सकता है.न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक हो सकता है. साैसम साफ होने के कारण सोमवार को राजधानी का तापमान रविवार की तुलना में बढ़ सकता है. सामवार को राजधानी का अधीकतम तापमान 26.8 डिग्री रह सकता है.

 

Share with family and friends: