रांचीः भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद सीता सोरेन दिल्ली से रांची पहुंची। जहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया। जिसके बाद सीता सोरेन जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ बिरसा चौक पहुंची और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
ये भी पढ़ें-रांची के बरियातू में शव मिलने से मची सनसनी…..
उसके बाद सीता सोरेन नामकोम के दुर्गा सोरेन चौक पहुंच कर स्व दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद पहली बार सीता सोरेन हरमू रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखण्ड को लूटने से बचाना है और झारखंड के लोगो को न्याय दिलाना है।
मेरे पति का सपना पूरा नहीं हो सका
उन्होंने कहा कि मेरे पति दुर्गा सोरेन का सपना था कि झारखंड में सभी को न्याय मिले, सम्मान मिले और झारखंड का विकाश हो, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित हो कर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है।
ये भी पढ़ें-पूर्व सांसद रामटहल चौधरी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल……
बीजेपी में शामिल होने के बाद सीता सोरेन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस परिवार में आने के बाद मुझे एक ऐसी खुशी और अच्छा वातावरण मिला है जो बीते 14 साल में मुझे JMM में नहीं मिला था। मेरे पति और बाबा जो झारखंड को अलग राज्य बनाए और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की अहम भूमिका थी, लेकिन ये सपना उनके लिए अधूरा रह गया।
बीजेपी में शामिल होना मेरा व्यक्तिगत निर्णय है
उनका सपना पूरा करने के किए मैंने JMM पार्टी ज्वॉइन किया था, लेकिन उनका सपना उनके पार्टी ने ही तोड़ दिया। आगे उन्होंने कहा कि मेरे बच्चो को कैसे मैं पाली हूं मैं ही जानती हूं, लेकिन मुझे और मेरे बच्चे को बहुत पीड़ा का सामना करना पड़ा है।
शुरुआत में बाबा की तबीयत ठीक थी तो मेरे बच्चों को देखा करते थे लेकिन अब उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है। लेकिन यह निर्णय मुझे लेना पड़ा, यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है, मोदी जी के विशाल परिवार में आना और मोदी जी ने देश और दुनिया का नाम रोशन करने के किए जो संकल्प लिया है वही मैं करना चाहती हूं।
ये भी पढ़ें-पुलिस की आंख में धूल झोंककर कर ली चोरी, फिर……
आगे सीता सोरेन ने कहा कि कई ऐसे कामों को जो JMM में रह कर नहीं कर पाई उन कामों को मैं पूरा करना चाहती हूं। जामा मोड़ में अपने पति और अलग झारखंड की लड़ाई लड़े स्व दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा लगाना चाहती हूं। मैंने इसके लिए बहुत कोशिश की लेकिन कोइ नहीं सुना।
मेरे पति की मौत की जांच होनी चाहिए
आगे उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मेरे पति की मौत कैसे हुई यह जानना है मुझे, जिस दिन कल्पना सोरेन जी ने राजनीति में पैर रखा उस दिन भी स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का अपमान किया, उन्होंने उनका नाम नहीं लिया और यह अपमान मैं नही बर्दाश्त करूंगी। बीजेपी में ही महिलाओं का सम्मान है।
ये भी पढ़ें-सीता सोरेन रांची पहुंची….
जब तक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन JMM में थे सब कुछ ठीक था लेकिन अब JMM का कोई सिद्धांत नहीं है सब भटक गए हैं। हर जगह दलालों का मनमानी है, सब तरफ भ्रष्टाचार है, हमको इस अंधेरे को उजाले में लाने के किए यह कदम उठाना पड़ा। मेरा सपना है और उम्मीद है कि 14 लोकसभा सीट में कमल का फूल खिलेगा। आने वाले दिनों में जल्द से जल्द बीजेपी 400 पार होगी।