रांचीः साहिबगंज से JMM के केंद्रीय सदस्य नजरुल इस्लाम के बयान को लेकर बीजेपी ने इसपर तंज कसते हुए आड़े हाथों लिया है। बीजेपी के इस तंज पर JMM के केन्द्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य का बड़ा बयान सामने आया है। सुप्रियो ने कहा है कि नजरुल इस्लाम यह बात चुनावी सभा में रख रहे थे।
आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले यह बताना चाहिए कि भरी संसद के अंदर प्रधानमंत्री मोदी ने किस हैसियत से कहा था कि अबकी बार 400 पार। यदि इस मुद्दे पर हमारे कार्यकर्ताओं ने कहा कि 400 फीट नीचे भाजपा को हमलोग भेजेंगे तो इसमें इसमें बुरा क्या है।
अगर यही बयान सुप्रियो भट्टाचार्य या मनोज पांडे बोलते तो इतना दिक्कत नहीं होता लेकिन नजरूल इस्लाम ने बोला तो दिक्कत होने लग गई है।
सुप्रियो भट्टाचार्य
Highlights




































