पटनाः राजधानी पटना में एक पोस्टर ने बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल मामला यह है कि पटना शहर के बीचो बीच एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें बिहार के नेता प्रतिपक्ष और जदयू विधायक तेजस्वी यादव कृष्ण के रुप में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को भाजपाई कालिया नाग के रुप में दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेता योगेंद्र साव के किस बयान से मचा बवाल…..
3 मार्च को होने वाली है तेजस्वी की जन विश्वास महारैली
मालूम हो कि तेजस्वी यादव की जन विश्वास महारैली 3 मार्च को होने वाली है। इसको लेकर पूरे पटना में पोस्टर लगाए जा रहे हैं। राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर भी पोस्टर लगाया गया है जिसमें भाजपाई कालिया नाग दिखाया गया है और तेजस्वी को कृष्ण के रूप में दर्शाया गया है।