RJ Mahvash के साथ बीते कई समय से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के रिश्ते की खबर सामने आ रही है. बीते कई समय से दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद से कई लोग इनके रिलेशनशिप को लेकर कई सारे कयास लगा रहे हैं. अब इस मामले को लेकर पहली बार भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal का बयान सामने आया है. RJ Mahvash के साथ अपने रिलेशनशिप के अलावा युजवेंद्र चहल ने एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के साथ भी मौजूदा रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तो चलिए जानते हैं भारतीय आपीन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने क्या कहा है.
RJ Mahvash के साथ ये है Yuzvendra Chahal का रिश्ता
Yuzvendra Chahal ने मीडिया से बात करते हुए RJ Mahvash के साथ उनके रिश्ते वाले सवाल पर कहा कि वह केवल मेरी दोस्त है. इसके अलावा हमारे बीच कुछ और नहीं है. दोस्त के साथ घूमने में कोई दिक्कत नहीं है. हम साथ में घूमते हैं मस्ती करते हैं फोटो और वीडियो बनाते हैं. हमारे बीच दोस्ती के अलावा कोई अलग से रिश्ता नहीं है, हैप्पी सिंगल.’
धनश्री वर्मा के साथ रिश्ते वाले मामले में चहल ने ये कहा
वहीं बातचीत के दौरान चहल ने अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के साथ मौजूदा रिश्ते वाला सवाल पर कहा कि अब उसके साथ मेरा सारा चैप्टर क्लोज हो गया है. मैंने अब उससे मूव ऑन कर चुका हूं. मुझे अब उसके बारे में बात करना भी पसंद नहीं है. मैंने अपने लाइफ में आगे बढ़ चुका हूं और मेरी अपनी एक अलग लाइफ है और उसकी अपनी अगल एक एक लाइफ है. मैं अपनी लाइफ में खुश हूं और वो अपनी लाइफ में खुश रहे. कोर्ट से लौटने के बाद सब खत्म हो चुका है.
Highlights

