रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस मामले में ईडी की टीम चार्जशीट दाखिल करने कोर्ट पहुंच गई है।
बक्से में कागजात का पिटारा लेकर कोर्ट पहुंची ईडी
ईडी की टीम एक बक्से में कागजात का पिटारा लेकर कोर्ट पहुंची है। अब देखना यह होगा कि इस बक्से में कितने राज दफन हैं। बता दें कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और बड़गाईं सीआई भानुप्रताप के खिलाफ याचिका दाखिल होनी है।
ये भी पढ़ें-धनबाद से हत्यारा धराया, तीन बाकी अब भी……
जमीन घोटाले मामले में ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। उनपर बड़गाईं अंचल स्थित 8.5 एकड़ जमीन के घोटाले का आरोप लगा है।