मिथिलांचल के मिशन पर निकली राहुल की तिकड़ी, क्या भेद पाएंगे NDA के किला

दरभंगा : बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा‘ जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का सियासी काफिला भी बढ़ता जा रहा है। यात्रा के 11वें दिन राहुल गांधी ने दरभंगा के जीवछ घाट से अपनी यात्रा का आगाज किया, जहां उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। बीजेपी-जदयू के सबसे मजबूत गढ़ माने जाने वाले मिथिलांचल गढ़ में राहुल और तेजस्वी के साथ कदमताल कर सियासी माहौल बनाने की कवायद करती नजर आएंगी।

Goal 7 22Scope News

राहुल-तेजस्वी की यात्रा कई रास्ते से गुजरते हुए सीतामढ़ी में करेगी प्रवेश

राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा बुधवार को दरभंगा के जीवछ घाट ये निकल कर शहर के भंडार चौक, बेला मोड़ से होते हुए बाघ मोड़ और सिवधारा चौक सिमरी जाले से होते हुए सीतामढ़ी में प्रवेश करेगी। राहुल-तेजस्वी के साथ प्रियंका गांधी की सियासी तिकड़ी को मिथिलांचल के इलाके में बीजेपी-जदयू के दुर्ग को भेदने की रणनीति माना जा रहा है। प्रियंका का बिहार दौरा हरतालिका तीज के दिन शुरू हो रहा है, जब लाखों महिलाएं व्रत रखती हैं। यही वजह है कि प्रियंका महज यात्रा का हिस्सा ही नहीं बन रही हैं, बल्कि महिला वोट बैंक को साधने की रणनीति भी मानी जा रही है।

यह भी देखें :

मिथिलांचल का इलाका कभी कांग्रेस और RJD का गढ़ हुआ करता था

मिथिलांचल का इलाका कभी कांग्रेस और राजद का गढ़ हुआ करता था, लेकिन जदयू और बीजेपी की सियासी केमिस्ट्री बनने के बाद यह एनडीए के मजबूत दुर्ग में तब्दील हो चुका है। एनडीए के इसी गढ़ को भेदने के सियासी मकसद से महागठबंधन ने वोट अधिकार यात्रा का रूट चुना है। जहां राहुल गांधी  और तेजस्वी यादव के साथ प्रियंका गांधी मिथिलांचल के इलाके में रोड-शो और रैली करके सियासी माहौल बनाने की कवायद करेंगी। वहीं इस यात्रा को लेकर कांग्रेस के किसान मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने कहा कि यह यात्रा से बिहार की सरकार और दिल्ली की सरकार को हिला दिया है राहुल की यात्रा ने साफ संदेश दिया है कि अब वोट की चोरी नहीं चलेंगी।

Rahul Tejashwi 1 22Scope News

यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा पहुंचा फुलपरास, खुली जीप में राहुल, तेजस्वी व प्रियंका सवार

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img