जमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ में महिला कॉन्सटेबल ने अपनी जान पर खेलकर काल के मुंह से एक जिंदगी खींच ली.
टाटानगर रेलवे स्टेशन मैं चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवती प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसी और उसके ऊपर से ट्रेन गुजरती रही.
इसी दौरान ड्यूटी में तैनात आरपीएफ की लेडी कांस्टेबल रीना ने अपनी जान पर खेलकर पीड़ित सुमन युवती को मौत के मुंह से निकाला.
मौत को हराकर पीड़ित महिला बाहर निकल गई. हालांकि महिला को मामूली चोट लगी है.
वहीं पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, चलती ट्रेन में महिला चल रही थी इसी दौरान
पैर फिसलने से महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच पटरी ऊपर जा गिरी.
ऊपर से ट्रेन चलती रही. इस दौरान वहां प्लेटफार्म पर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
अपनी सूझबूझ दिखाते हुए आरपीएफ की महिला जवान ने अपनी जान पर खेल से युवती को बचा लिया.
बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय सुमन नामक युवती टाटा से दानापुर एक्सप्रेस में जा रही थी.
इसी दौरान ट्रेन चलने लगी और वह चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी.
जिसके बाद उसका पैर स्लिप हो गया. वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीचो-बीच पटरी पर जा गिरी.
वही ड्यूटी में तैनात आरपीएफ महिला जवान ने अपनी जान पर खेल पहले पीड़ित युवती का
हाथ पकड़ा और खींचा, जिससे युवती की जान बच गई.
रिपोर्ट : लाला जबीं