दानापुर : पंचशील नगर में रविवार की रात लड़की पक्ष ने दूल्हा समेत पूरी बाराती को बंधक बना लिया और शादी में खर्च हुए रुपये की मांग करने लगे. बता दें कि हजारीबाग के पोखरा से लगभग 25 की संख्या में बाराती लड़की पक्ष के घर पंचशील नगर पहुंचे थे. देर रात वरमाला का कार्यक्रम हुआ.
शादी के दौरान रस्म रिवाज चल रहा था. इसी बीच सिंदूरदान के ठीक पहले अचानक लड़का मंडप पर बेहोश हो गया. लड़का के अचानक इस गतिविधि से लड़की के परिजनों ने सोचा कि लड़के को किसी गंभीर बीमारी है और इसे लेकर शादी के मंडप पर ही हो हंगामा शुरू हो गया. लड़की पक्ष के लोगों ने कहा कि लड़के वालों ने दूल्हे के मिर्गी वाली बात हम सब से छिपाई है. लड़की पक्ष की माने तो मंडप पर दूल्हे को मिर्गी का दौरा बार-बार आ रहा था. इसलिए लड़की पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया.
लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का पक्ष से साफ तौर पर कहा कि पूरी शादी में कुल लगभग 11 लाख रुपये के आसपास खर्च हुआ है. जबतक पैसा नहीं लौटाते हैं, तबतक बाराती को यहां से नहीं जाने दिया जाएगा. मौके पर दानापुर पुलिस पहुंचकर सुलह कराने का प्रयास किया.
दानापुर के पंचशील नगर में रविवार की रात लड़की पक्ष ने दूल्हा समेत पूरी बाराती को बंधक बना लिया और शादी में खर्च हुए रुपये की मांग करने लगे. हजारीबाग के पोखरा से लगभग 25 की संख्या में बाराती लड़की पक्ष के घर पंचशील नगर पहुंचे थे. देर रात वरमाला का कार्यक्रम हुआ. देर रात शादी के दौरान रिवाज चल रहा था. इसी बीच सिंदूरदान के ठीक पहले अचानक लड़का मंडप में बेहोश हो गया.
लड़का के अचानक इस गतिविधि से लड़की के परिजनों ने सोचा कि लड़के को किसी गंभीर बीमारी है और इसे लेकर शादी के मंडप पर ही हो हंगामा शुरू हो गया. लड़की पक्ष के लोगों ने कहा कि लड़के वालों ने दूल्हे के मिर्गी वाली छिपाई है. लड़की पक्ष की माने तो मंडप पर दूल्हे को मिर्गी का दौरा बार बार आ रहा था, इसलिए लड़की पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया.
रिपोर्ट : पंकज राज
हल्दी के रस्म के बीच पुरानी प्रेमिका को देख भाग खड़ा हुआ दुल्हा