Senuran Muthusamy: भारतीय टीम आज (22 नवंबर) दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना दूसरा टेस्ट मुकाबला खेल रही है. मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. खेले जा रहे इस दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किये हैं. उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में सेनुरन मुथुसामी को जगह दी है. सेनुरन मुथुसामी एक घातक स्पिन गेंदबाज है. यह गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए तुरुप के इक्का साबित हो सकता है. सेनुरन मुथुसामी ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 11 विकेट लेकर कोहराम मचा दिया था. उन्हें अक्टूबर 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुना गया था.
भारतीय मूल के हैं Senuran Muthusamy
आपकी जानकारी के लिए बता दें, Senuran Muthusamy भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. उनका जन्म 22 फरवरी 1994 को साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ था. मगर उनके पूर्वज तमिलनाडु के एक जिले में रहते थे. उस जिला का नाम नागापट्टिनम है. वहीं इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ हीं अपना टेस्ट डेब्यू साल 2019 में किया था. भारत के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी. टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए उन्होंने गेंदबाजी में पहली सफलता विराट कोहली के रूप में मिली थी. उस साल उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टेस्ट मैच खेले थे. जिसके बाद उन्हें टीम से चार साल के लिए निकाल दिया गया था.
Tristan Stubbs की पारी 49 पर समाप्त, कुलदीप यादव की फिरकी ने किया कमाल
Senuran Muthusamy का अभी तक का करियर
बता दें मुथुसामी का करियर कभी स्थिर नहीं रहा है. भारत के खिलाफ साल 2019 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद उन्हें वापस टीम में साल 2023 में जगह मिली. मगर एक मैच खेल के वह टीम से फिर से बाहर हो गए. फिर 2024 में उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले थे और उसके बाद 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी वापसी हुई थी। उन्होंने अपनी टेस्ट क्रिकेट में वापसी में ही लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 6 और 5 विकेट लेकर धूम मचा दी थी. सेनुरन मुथुसामी ने अभी तक 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 279 रन बनाए हैं. जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो, उन्होंने इन सात टेस्ट मुकाबलों में कुल 22 विकेट चटकाए हैं. वहीं पांच वनडे इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 6 विकेट और 5 टी20 इंटरनेशनल में पांच विकेट अपने नाम किए हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
एडेन मार्कराम, रियान रिकल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज
Highlights

